देश में COVID 19 महामारी की दूसरी लहर जारी है । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 38949 दर्ज किए गए हैं ।बीते एक दिन में 542 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 16 जुलाई 2021 की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना पिछले 24 घंटे में 38949 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं ।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार , भारत में पिछले 24 घंटों में 542 कोरोना मरीजों की मौत हुई है । इसी दौरान 40026 मरीज खतरनाक महामारी को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं ।
भारत में इस समय कोरोना संक्रमण 3,10,26,829 कुल मामले हैं । जिनमें से 3,01,83,876 रिकवर हो चुके हैं । पुरे देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 4,30,422 है । पिछले लगभग डेढ़ साल में यानि जब से भारत में कोरोना फैला है तब से लेकर 15 जुलाई 2021 तक 4,12,531 लोगों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है ।
देश में इस समय कोरोना रिकवरी रेट 97.28 प्रतिशत है । अब तक 44.00 करोड़ लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । वहीँ कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 39,53,43,767 लोगों को कोरोना रोधी दवा की डोज दी जा चुकी है । जिसमें से 15 जुलाई को 38,78,078 डोज वैक्सीन दी जा चुकी है ।