Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले एक दिन में 32080 कोरोना संक्रमण के नए मामले और 402 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9735850 हो गई है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9735850 हो गई है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 97 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 32080 नए मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में पुरे देश में 402 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

वर्ल्ड न्यूज़

दुनिया भर के 182 से ज्यादा देशों में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। अभ तक 7 करोड़ के करीब लोग पुरे वर्ल्ड में इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। यह घातक वायरस 16 लाख से अधिक लोगों की जान लील चूका है। भारत में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

भारत में कोरोना के आंकड़े

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 9 अगस्त बुचवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 9735850 हो गए हैं, जिनमें से 378909 सक्रिय मामले हैं और 141360 की मौत हो चुकी है।राहत की बात ये है कि अब तक 9215581 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

देश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 94.65 प्रतिशत तक पहुंच गया है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 3.13 प्रतिशत चल है और डेथ रेट 1.45 फीसदी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, 8 दिसंबर को 1022712 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए है। भारत जब से कोरोना वायरस महामारी आई है तब से लेकर अब तक 149836767 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ख़ुशी की बात ये है कि भारत में जल्द ही कोरोना वायरस वैक्सीन,अगले कुछ हफ्तों में मिल सकती है। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों अपने एक भाषण में दी थी।

Exit mobile version