भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए COVID 19 के 347254 नए मामले और 703 लोगों की मौत
जनवरी 21, 2022 | by
देश में COVID 19 की तीसरी लहर का कहर शुरू है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के साल 2022 के दैनिक मामले सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.94 प्रतिशत हो गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने शुक्रवार सुबह की कोरोना की रिपोर्ट जारी कर दी है। मंत्रालय की 21 जनवरी 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए 347254 केस दर्ज हुए हैं। पिछले दिन के मुकाबले कोरोना के 29722 ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीँ , बीते 24 घंटे में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 251777 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के कारण जान गवाने वाले मरीजों की संख्या में भी उछाल देखने को मिला है। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 703 है। जिसके बाद अब तक कोरोना के कारण अपनी जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 488396 हो गई है।
भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 2018825 है। दैनीक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.95 फीसदी हो गया है। वहीँ कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामलों में हर रोज वृद्धि हो रही है। भारत में ओमीक्रॉन के कुल मामले 9692 हो गए हैं। जिनमें कल के मुकाबले आज के आंकड़ों में 4.36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के रिपोर्ट के अनुसार, देश में कल गुरुवार के दिन 19,35,912 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए गए हैं। जिसके बाद , कल तक कुल 71,15,38,938 कोरोना सैंपल लिए गए हैं। देश भर में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,60,43,70,484 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।
RELATED POSTS
View all