Site icon 4pillar.news

तेज उछाल के बाद भारत में फिर गिरा कोरोनावायरस संक्रमण का ग्राफ,रिपोर्ट

Coronavirus

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 33164953 हैं। जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 390646 हैं। देश भर में पिछले 24 घंटे में COVID 19 महामारी के कारण 260 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 10 सितंबर 2021 शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना संकमण के कुल मामले 33164953 हैं। जिनमें से सक्रिय मामलों की संख्या 390646 है। कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक पुरे देश में 442009 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीँ 32342299 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में 348973 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों में 37681 मरीज ठीक हुए हैं और 260 की जान जा चुकी है। देश में इस समय रिकवरी रेट 97.49 फीसदी चल रहा है। साप्ताहिकी पॉजिटिविटी रेट 2.31 प्रतिशत है जो पिछले 77 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बना हुआ है। वहीँ दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.96 फीसदी है, जो पिछले 11 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बना हुआ है।

वहीँ कोरोना रोधी टीकाकरण के बारे में बात करें तो देश भर में अब तक 72.37 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। जिनमें से बीते एक दिन में 6758491 डोज लगाई गई हैं।

देश में इस समय केरल राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में 26200 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं। वहीँ इसी दौरान 114 लोगों की जान जा चुकी है।

Exit mobile version