Site icon 4PILLAR.NEWS

गुजरात एक्सप्रेस ट्रेन से रेलवे पुलिस को मिले हीरे और सोने से भरे हुए 35 बैग,कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Gujarat Express ट्रेन से रेलवे पुलिस को मिले हीरे और सोने से भरे हुए 35 बैग

Gujarat Express: मुंबई में बोरीवली रेलवे पुलिस ने सोने और हीरों से भरे हुए 35 बैग पकड़े हैं। ये बैग गुजरात एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किए गए हैं। इन बैगों में सोने के आभूषण, हीरे और 8 लाख कैश भरा हुआ था।

Gujarat Express ट्रेन से रेलवे पुलिस को मिले हीरे और सोने से भरे हुए 35 बैग

रेलवे पुलिस ने इन बैगों को कुल 18 लोगों से बरामद किया है। प्राथमिक जांच में रेलवे पुलिस को पता चला कि पकड़े गए इन आभूषणों और हीरों की कीमत 7 करोड़ रुपए के करीब है। पुलिस ने 8 लाख रुपए नकद राशि भी पकड़ी है। पुलिस के अनुसार चुनाव आयोग और आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गई।

कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

जिन 18 लोगों से ये सोने और हीरों से भरे हुए बैग पकड़े गए हैं, वो इसकी सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। पुलिस,चुनाव आयोग और आयकर विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version