Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में 38740 COVID 19 मरीज ठीक हुए और 483 की मौत

देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर थोड़ा कम होती हुई नजर आ रही है । भारत में पिछले 24 घंटे में 38740 COVID 19 मरीज ठीक होकर अस्पतला  डिस्चार्ज हो चुके हैं । इसी दौरान 483 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं ।

देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर थोड़ा कम होती हुई नजर आ रही है । भारत में पिछले 24 घंटे में 38740 COVID 19 मरीज ठीक होकर अस्पतला  डिस्चार्ज हो चुके हैं । इसी दौरान 483 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने कोरोना के आंकड़े जारी किए है । स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में पिछले 24 घंटे में 35342 नए कोरोना संक्रमण के केस दर्ज हुए हैं । बीते 24 घंटों में 483 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है । जबकि इसी दौरान 38740 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार , देश भर में 3,12,93,062 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं । जिसमें से 3,04,68,079 मरीज रिकवर हुए हैं । देश भर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,05,513 है । कोविड महामारी के कारण अब तक 4,19,470 मरीजों की जान जा चुकी है ।

वहीँ , देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 42,34,17,030 कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं ।ये आंकड़े पहली और दूसरी डोज लेने वाले लोगों के हैं । टीकाकरण अभियान में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है ।

विश्वभर में अब तक कुल 3,751,990,455 डोज चुकी हैं । जिसके आंकड़े इस प्रकार हैं –

  1. चीन में 23 जुलाई तक 1,491,605,000 वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं ।
  2. भारत : 423,417,030 डोज
  3. अमेरिका : 338,738,042 डोज
  4. ब्राजील : 122,686,362 डोज
  5. जर्मनी : 87,873,728 डोज
  6. यूके : 83,722,514 डोज
  7. जापान : 73,970,888 डोज
  8. फ्रांस : :67,402,690 डोज
  9. टर्की में 64,617,792 कोरोना की डोज दी जा चुकी हैं ।

बाकि देशों में भी कोरोना वैक्सीन की खुराकें दी जा रही हैं ।

Exit mobile version