Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज,681 मौतें ,देखें रिपोर्ट

देश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामलों ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत में बीते 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामलों ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत में बीते 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज 20 जुलाई को जारी किए गए आंकड़े बहुत चौंकाने वाले हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले एक दिन में भारत में corona virus के 40425 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 681 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

भारत सरकार की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ,देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1118043 हो गई है। जिनमें से 700,087 मरीज ठीक हो चुके हैं और 390,459 सक्रिय मामले हैं। अब तक कोरोना के कारण 27,497 मौतें हो चुकी हैं।

ICMR की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस समय कोरोना पॉजिटिविटी दर 15.79 है और रिकवरी रेट 61.62 प्रतिशत पर बरकरार है। 19 जुलाई 2020 तक पुरे देश में 14047908 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कल 256,039 सैंपल टेस्ट किए गए।

वहीँ कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र राज्य सबसे सबसे शीर्ष स्थान पर है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामले 310455 हैं और 11854 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version