Site icon www.4Pillar.news

भारत में कोरोना वायरस से 29861 मौतें,पिछले 24 घंटे में 45720 लोग कोरोना संक्रमित

29861 deaths due to corona virus in India

भारत में कोरोना वायरस से 29861 मौतें,पिछले 24 घंटे में 45720 लोग कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना वायरस का कहर बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। भारत में अब तक corona virus के कारण 29861 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1129 मौतें।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की रिपोर्ट

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 23 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के मामले चौंकाने वाले हैं। भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 1238,635 लोग आ चुके हैं। जिनमें से 782,606 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी सक्रिय मामलों की संख्या 426,167 है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में COVID-19 के कारण 29861 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटों में 45720 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में 1129 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण और मौत अब तक के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। अगर यही रफ्तार रही तो भविष्य में हालात बहुत गंभीर होने वाले हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों 1238,635 हो गई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 13.03 प्रतिशत पहुँच गया है। रिकवरी रेट 63.18 प्रतिशत है।

ICMR की कोरोना रिपोर्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार ,22 जुलाई 2020 तक 15075369 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। अकेले 22 जुलाई को 350,823 सैंपल लिए गए।

कोरोना वायरस मीटर

वहीँ बात करें कोरोना वायरस की रफ्तार के बारे में तो भारत में कोरोना वायरस के एक लाख मामले होने के लिए 110 दिन लगे थे। इसके बाद 2 लाख तक पहुंचने के लिए 15 दिन का समय लगा था। जिसके बाद दिनों की गिनती कम होने लगी और कोरोना की स्पीड बढ़ने लगी।

तीन लाख केस के लिए अगले 10 दिन ,4 लाख के लिए 8 , पांच लाख के लिए 6 दिन ,6 लाख के लिए पांच दिन, सात लाख लिए पांच दिन ,आठ लाख तक पहुँचने के लिए 4 दिन लगे थे। अब हर तीसरे दिन एक लाख नए मामले सामने आ रहे हैं।

Exit mobile version