Site icon www.4Pillar.news

भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 12 लाख के करीब,28732 मौतें ,देखें रिपोर्ट

देश में कोरोना वायरस के मामले 12 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। भारत में COVID-19 के कारण 28732 मौतें हो चुकी हैं। देखें आधिकारिक रिपोर्ट।

देश में कोरोना वायरस के मामले 12 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। भारत में COVID-19 के कारण 28732 मौतें हो चुकी हैं। देखें आधिकारिक रिपोर्ट।

भारत में पिछले 24 घंटे में 37724 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। कोरोना महामारी के कारण अब तक 28732 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 22 जुलाई 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 1192915 हो चुकी है। जिनमें से 753049 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस समय 411133  सक्रिय मरीज हैं। देश में कोविड की वजह 28732 लोगों की जान जा चुकी है। एक मरीज को विस्थापित किया जा चूका है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) की रिपोर्ट के अनुसार देश में 21 जुलाई तक 14724546 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिनमें से 343,243 सैंपल कल लिए गए।

पिछले 24 घंटे में corona virus के 37724 नए मामले सामने आए हैं। इसी समय में 648 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 753049 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ रिकवरी रेट 63.12 प्रतिशत चल रहा है। वहीँ पॉजिटिविटी रेट 10.99 प्रतिशत है , यानि 100 व्यक्तियों के सैंपल में से 10.99 कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।

बीते दिन 21 जुलाई को 37148 नए मामले सामने आए थे और 587 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।

Exit mobile version