Coronavirus के भारत में पिछले 24 घंटे के आंकड़े
सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में Corona virus के अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना संक्रमण के मामलों में तीसरे स्थान पर है।
Coronavirus के 1 अगस्त 2020 की रिपोर्ट के अनुसार देश में के कुल मामले
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 1 अगस्त 2020 की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1750724 हो गई है। जिसमें से 567,730 सक्रिय मामले हैं। वहीँ कोरोना को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। देश में अब तक 1145630 लोग Corona virus को हराकर ठीक हो चुके हैं। वहीँ अब इस महामारी के कारण 37364 मरीजों की मौत हो चुकी है।
देश में पिछले 24 घंटों में 54736 नए मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में 853 लोगों की मौत हो चुकी है।
COVID-19 संक्रमण के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में कोरोना महामारी सबसे ज्यादा फ़ैल रही है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से 47.63 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। यूएस में कोरोना वायरस के कारण करीब 1 लाख 58 हजार मरीजों की जान जा चुकी है।
COVID 19 प्रतिबंध हटने के बाद गुजरात में पॉलिश किए जाने वाले डायमंड की विदेशों में बढ़ी मांग
मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में COVID-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 65.43 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जबकि 100 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लेने पर 11.81 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।