भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42 हजार नए केस दर्ज और 1167 की मौत
जून 22, 2021 | by
देश में कोरोनावायरस महामारी की रफ्तार थोड़ी कम होती नजर आ रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी के कारण 1167 लोगों की मौत हो चुकी ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत द्वारा बुधवार सुबह 22 जून को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 42640 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं। इसी दौरान 81 839 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 1167 मरीजों की कोरोनावायरस के कारण मौत हो चुकी है।
भारत में इस समय कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2997 7861 है। जिसमें से 2892 6038 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। भारत में इस समय कोरोनावायरस सक्रिय मामलों की संख्या 66 2521 है। वहीँ इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 389302 हो गई है। राहत की बात यह है कि पिछले 91 दिन में देश में सबसे कम नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं ।
वही टीकाकरण के बारे में बात करें तो देशभर में कोरोना रोधी वैक्सीन 2887 66201 लोगों को दी जा चुकी है। ये भी पढ़ें ,भारत में कोरोना की रफ्तार घटी लेकिन हर रोज मौत के आंकड़े ज्यादा
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद “आईसीएमआर” की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में 21 जून तक 394072 142 लोगों के कोरोनावायरस सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिनमें से 1664 360 पर टेस्ट 21 जून को लिए गए हैं। वहीँ, विश्व योग दिवस के अवसर पर यानी 21 जून को रिकॉर्ड टीकाकरण किया गया है । 21 जून को 8616373 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है ।
RELATED POSTS
View all