4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 46617 और अब तक 4 लाख मरीजों की मौत

जुलाई 2, 2021 | by

46617 new cases of corona infection in India in last 24 hours and 4 lakh patients died so far

भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक 4 लाख से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है । देश में कोरोना के कुल मामले 30458251 हैं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना महामारी के कारण अब तक 400312 मरीजों की मुअत हो चुकी है ।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 46617 आए हैं । इसी दौरान 853 मरीजों की मौत हो चुकी है । बीते 24 घंटे में 59384 मरीज कोविड को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं । देश भर में 29548302 मरीज कोरोना मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं । वहीँ सक्रिय मामलों की संख्या 509637 है।  भारत में जब से COVID 19 महामारी फैली है तब से लेकर 1 जुलाई तक 400312 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

ये भी पढ़ें,अदार पूनावाला की सिरम इंस्टीट्यूट भारत में बनाएगी रसियन वैक्सीन Sputnik V, प्रोडक्शन के लिए DCGI से मांगी अनुमति

मंत्रालय की ही रिपोर्ट के अनुसार , देश में इस समय रिकवरी रेट 97.01 प्रतिशत है । दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.48 फीसदी है ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 1 जुलाई 2021 तक 41,42,51,520 लोगों के करों सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । वहीँ , अकेले एक जुलाई को 18,80,026 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके है । वहीँ कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 340076232 लोगों वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है ।

RELATED POSTS

View all

view all