Site icon www.4Pillar.news

भारत में COVID 19 संक्रमण के कुल मामले 47 लाख पार,अब तक 78586 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोविड महामारी के कारण अब तक 78586 मरीजों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोविड महामारी के कारण अब तक 78586 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है। अमेरिका के बाद भारत दुनिया का सबसे ज्यादा कोरोना वायरस प्रभावित देश है। यानि, कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत विश्व भर में दूसरे स्थान पर है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रविवार सुबह 13 सितंबर 2020 की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मामलों की संख्या 47 लाख 54 हजार 357 हो गई है। जिसमें से 78586 कोरोना मरीजों की मौत चुकी है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस महामारी को मात देकर ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 3702596 है। वहीँ,कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 973175 हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान की रिपोर्ट के अनुसार, देश में जब से कोरोना वायरस महामारी के सैंपल टेस्ट शुरू हुए हैं ,तब से लेकर 12 सितंबर तक देश भर में कुल 56260928 कोरोना के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 12 सितंबर को 1071702 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। WHO महानिदेशक ने बताया दुनिया से कब खत्म होगा कोरोनावायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 94372 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में 1114 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version