Site icon www.4Pillar.news

वर्ल्ड चैंपियनशिप में इस बार नहीं दिखेगा मैरी कॉम का पंच, बॉक्सर ने खुद बताई ये वजह

Mary Kom News: साल 2012 में लंदन में ओलंपिक मैडल जीतने वाली महिला मुक्केबाज मैरी कॉम इस साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी। मैरी क्यों ने खुद इस बारे में कारण बताया है।

Mary Kom News: साल 2012 में लंदन में ओलंपिक मैडल जीतने वाली महिला मुक्केबाज मैरी कॉम इस साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी। मैरी क्यों ने खुद इस बारे में कारण बताया है।

बॉक्सिंग के क्षेत्र में 6 बार विश्व चैंपियन रह चुकी मुक्केबाज और वर्तमान सांसद मैरी कॉम इस साल 2023 की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी। 6 बार दुनिया को अपने पंच का दम दिखाकर गोल्ड जीतने वाली इकलौती विश्व की महिला मुक्केबाज मैरी कॉम इस साल होने वर्ल्ड चैंपियनशिप में नजर नहीं आएंगी। भारतीय महिला मुक्केबाज और बीजेपी सांसद मैरी कॉम ने खुद इस बात की पुष्टि की है। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में हिस्सा नहीं लेंगी।

बॉक्सर मैरी कॉम ने विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा न लेने का कारण खुद की चोट बताया है। उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द फिट होकर रिंग में पहुँचने की कोशिश करेंगी। 6 बार विश्व चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण [पदक दिलाने वाली मैरी कॉम ने कहा कि हमें इस बार की चैम्पयनशिप में और भी चैंपियंस देखने को मिलेंगे, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी मुक्केबाजों को अग्रिम बधाई। बता दें , मैरी कॉम वर्ष 2002 , 2005 , 2006 , 2008 , 2010 और 2018 में आयोजित हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत स्वर्ण पदक दिला चुकी है।

मैरी कॉम 6 बार विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली दुनिया की इकलौती महिला मुक्केबाज हैं। इसके अलावा अपने शुरुआत 7 वर्ल्ड चैंपियनशिप के मुकाबलों में मेडल जीतने वाली विश्व की अकेली महिला हैं। वह पुरुष और महिला वर्ग के मुक्केबाजों में आठ बार वर्ल्ड मेडल जीतने वाली अकेली बॉक्सर है।

मुक्केबाजी के खेल में मैरी कॉम की शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें पद्म श्री , पद्म भूषण और पद्म विभूषण विशिष्ट जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है।

Exit mobile version