Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 64553 केस,अब तक 48040 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64553 नए केस सामने आए हैं और 1007 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 48040 लोगों की मौत हो चुकी है। देखें रिपोर्ट।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64553 नए केस सामने आए हैं और 1007 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 48040 लोगों की मौत हो चुकी है। देखें रिपोर्ट।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 14 अगस्त 2020 की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2461190 हो गई है। जिनमें से सक्रिय मामलों की संख्या 661,595 है। कोरोना महामारी के कारण अब तक 48040 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी काफी उछाल देखने को मिला है। अब तक 1751555 मरीज कोविड को हराकर ठीक हो चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में 13 अगस्त तक 27694416 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। अकेले 13 अगस्त को 848,728 कोरोना सैंपल लिए गए।

देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले यानि रिकवरी रेट 70.17 प्रतिशत चल रहा है। जबकि मृत्यु दर 1.95 प्रतिशत चल रही है। ये भी पढ़ें : बाहुबली निर्देशक एसएस राजमौली और उनका परिवार COVID-19 पॉजिटिव

दुवाएं जमा करते रहिए,क्योंकि जायदाद शौहरत और घमंड साथ नहीं जाते: अमिताभ बच्चन

Exit mobile version