स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 81466 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 614696 है।
भारत में कोरोनावायरस के मामलों में भारी उछाल आ रहा है। देश में शुक्रवार के दिन कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में 13 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है, पिछले 24 घंटे में 81466 कोरोनावायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 469 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो गई है। भारत सरकार कोरोनावायरस पर काबू पाने के लिए जोर-शोर से टीकाकरण अभियान चला रही है। केंद्र सरकार की पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन दी जाए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 81466 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1230 3131 पहुंच गई है। देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 614696 है। वही कोरोनावायरस महामारी को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 11525039 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 50356 लोग कोरोना वायरस महामारी को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं। वही इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की बात करी तो 3 मार्च 2021 तक 163396 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में 3671 124 292 को कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब तक कुल 6878 9138 लोगों की कोरोना वायरस वैक्सीन लग चुकी है।
ICMR के अनुसार , एक अप्रैल तक 24,59,12,587 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिनमें से 11,13,966 सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं ।