Site icon 4PILLAR

देश में कोरोनावायरस संक्रमण ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में आए 4.14 लाख नए मामले और 3915 मरीजों की मौत

भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी कहर का लहर जारी है। पिछले कई दिन से देश में हर रोज 400000 से अधिक नए कोरोनावायरस दर्ज हो रहे हैं।

भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी कहर का लहर जारी है। पिछले कई दिन से देश में हर रोज 400000 से अधिक नए कोरोनावायरस दर्ज हो रहे हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 7 मई 2021 शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 4.14 लाख से अधिक नए Coronavirus केस दर्ज किए गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 414188 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 3915 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि 331507 कोरोना मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।

भारत में इस समय करवाना संक्रमण के कुल मामले 21491598 है। पूरे देश में अब तक 17612351 कोविड मरीज  ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। भारत में इस समय कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 3645164 है।  भारत में जब से कोरोनावायरस महामारी आई है तब से लेकर शुक्रवार सुबह तक 234083 कोविड-19 मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें,देश में कोरोना की तीसरी लहर तय है, इसे नकारा नहीं जा सकता -सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार ने दी चेतावनी

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में हर घर में दोनों 298601699 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।  जिसमें से 6 मई 2021 को 1826 490 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीँ भारत चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 164973058 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है ।

Exit mobile version