4pillar.news

Mouni Roy ने पति सूरज नांबियार पर लुटाया प्यार, बर्थडे पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई 

अगस्त 9, 2024 | by pillar

Mouni Roy shared romantic pictures on husband Sooraj Nambiar’s birthday, Watch Post

Mouni Roy : मौनी रॉय ने अपने पति सूरज नांबियार के बर्थडे पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक खास नोट भी लिखा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुडी जानकारी वहां शेयर करती रहती है। वहीं आज 9 अगस्त को मौनी के पति सूरज नांबियार का बर्थडे है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

Mouni Roy ने पति सूरज के बर्थडे पर लुटाया प्यार

दरअसल हाल ही में मौनी ने अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पति संग कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में ये कपल काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रह है। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पति को किस करते नजर आ रही है। वहीं अन्य तस्वीरों में इस कपल को विदेश की सड़कों पर साथ में घूमते हुए देखा जा सकता है।

इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “मुझे तुम्हे किस करने दो और अब हैप्पी बर्थडे। डियर हस्बैंड, आपने मेरे लिए कल्पना का निर्माण किया है, उन पन्नो पर नहीं जिन्हे मैं पढ़ना पसंद करती हूँ बल्कि असली दुनिया में मुझे परी की कहानी दी है। मैं आपके सभी पर्फेक्शंस और विचारधाराओं के लिए आपसे प्यार करती हूँ। मेरी लाइफ के सबसे अच्छे दिनों की शरुवात तब हुई थी जब मैं आपसे मिली थी। हैप्पी बर्थडे बेबी। मैं आपसे बेहद प्यार करती हूँ।”

2022 में की थी शादी

बता दे कि मौनी ने शादी से पहले कंई सालों तक सूरज को डेट किया था। वहीं साल 2022 में इस कपल ने दो रीती-रिवाजों से शादी की थी।  गौरतलब है कि मौनी जहां बंगाली हैं तो वहीं उनके पति सूरज साउथ इंडियन रीती-रिवाजों से तालुक रखते है। इस कपल ने पहले गोवा में  दक्षिण रीती-रिवाजों के साथ शादी की थी। वहीं इसके बाद मौनी बंगाली दुल्हन बनी थी। इस कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

RELATED POSTS

View all

view all