Rubina Dilaik ने पति Abhinav Shukla के बर्थडे पर शेयर किया खूबसूरत वीडियो, कहा- ‘मैं इस आदमी पर निबंध लिख सकती हूँ’

Rubina Dilaik ने अपने पति और एक्टर Abhinav Shukla के बर्थडे पर एक खूबसूरत सा वीडियो शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने…

रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) टीवी के मशहूर कपल्स में से एक है।  फैंस दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी भी साथ में देखना खूब पसंद करते है। वहीं ये कपल भी अपने फैंस को निराश नहीं करता और अक्सर अपने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहता है। इसी बीच आज 27 सितंबर को अभिनव 42 साल के हो गए है। इस खास अवसर पर उनकी लेडी लव ने खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

Rubina Dilaik ने Abhinav Shukla को यूं किया बर्थडे विश

दरअसल हाल ही में रुबीना दिलाइक ने अपने इस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी और अभिनव की कंई छोटी-छोटी क्लिप देखी जा सकती है। तस्वीरों में ये कपल कभी साथ में वेकेशन एन्जॉय करता नजर आ रहा है, तो कभी अभिनव को कुकिंग करते और अपने बेटियों के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए बिग बोस 14 विजेता ने अपने पति  पर खूब प्यार बरसाया है। रुबीना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मैं इस आदमी पर एक निबंध लिख सकती हूँ।’ इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट और नजर न लगने वाली इमोजी लगाई है।

यह भी पढ़े : अभिनव शुक्ला संग खूबसूरत वादियों में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही रुबीना दिलैक, नदी किनारे बनाया लजीज खाना 

2018 में हुई थी शादी

बता दे कि Rubina Dilaik और Abhinav Shukla ने साल 2018 में शादी की थी। वहीं शादी के 5 साल बाद ये कपल दो बेटियों के पेरेंट्स बने है। रुबीना और अभिनव ने बीते साल दो जुड़वाँ बेटियों का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने Jeeva और Edhaa रखा है। दोनों अक्सर अपनी बेटियों  की  झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। हालाँकि अभी तक इस कपल ने अपनी बच्चियों का चेहरा रिवील नहीं किया है।

अभिनव का एक्टिंग करियर

बात करें प्रोफेशनल लाइफ कि तो अभिनव शुक्ला ने साल 2007 में सीरियल ‘जर्सी नंबर 10’से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की थी। इसके बाद उन्होंने कलर्स टीवी के सीरियल ‘जाने क्या बात हुई’ में काम किया। इसके अलावा भी वे ‘गीत हुई सबसे पराई’, ‘छोटी बहू’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ और ‘रिश्तों की दांस्ता’ सहित कंई सीरियल्स में काम कर चुके है। वहीं अभिनव खतरों के खिलाडी 11 और बिग बोस 14 जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहा चूक है।

इन शोज में काम कर चुकी रुबीना

बात करें रुबीना दिलाइक की तो उन्होंने साल 2008 में सीरियल ‘छोटी बहु’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की थी। वहीं इसके बाद उन्होंने ‘शक्ति : अस्तित्व के एहसास की’, ‘कान्हा की राधिका’, ‘पुनर्विवाह- ‘एक नई उम्मीद’, ‘जीनी और जुजु’ और ‘देवों के देव महादेव’ सहित कंई सीरियल्स में काम कर चुकी है। वहीं इसके अलावा वे सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बोस 14’ की विनर भी रह चुकी है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

pillar has 1668 posts and counting. See all posts by pillar

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *