4pillar.news

बम ब्लास्ट में दोनों हाथ खो देने वाली मालविका अय्यर ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी सफलता की कहानी

मार्च 8, 2020 | by

Malavika Iyer, who lost both her hands in the bomb blast, shared her success story on PM Modi’s social media.

मालविका अय्यर ने अपने दोनों हाथ एक बम धमाके में खो देने के बाद भी कभी हार नहीं मानी। 30 वर्षीय मालविका आज एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

मालविका ने विश्व महिला दिवस के अवसर पर अपनी कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #SheInspiresUs मुहिम के तहत 7 महिलाओं को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स दिए हैं। पीएम मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट पर मालविका अय्यर ने अपने जीवन की कहानी का एक वीडियो शेयर किया है। मालविका अय्यर ने अपनी कहानी में बताया कि उन्होंने 13 साल की उम्र में बीकानेर बम धमाके में अपने दोनों हाथ खो दिए थे। इस धमाके में मालविका के दोनों पैर भी बुरी तरह घायल हो गए थे।

अपने दोनों हाथ नहीं होने के बाद भी मालविका ने कभी हार नहीं मानी। आज मालविका एक मोटिवेशनल स्पीकर है और दिव्यांगों के हक की लड़ाई लड़ रही है।

पीएम मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी कहानी शेयर करते हुए मालविका ने लिखा ,” स्वीकृति सबसे बड़ा इनाम है जो हम खुद को दे सकते हैं। हम अपने जीवन को नियंत्रित नहीं कर सकते। लेकिन निश्चित रूप से हम अपने जीवन के प्रति दृष्टिकोण को नियंत्रित कर सकते हैं। आखिर में केवल यही बात मायने रखती है कि हम अपनी चुनौतियों का सामना किस प्रकार कर सकते हैं। ”

पीएम मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में मालविका अय्यर ने कहा,” इस हादसे के बाद मुझे  केवल शिक्षा की मदद से आत्मविश्वास वापिस मिला। मैं एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी। मैंने एक राइटर की मदद से दसवीं की परीक्षा 97 फ़ीसदी अंको के साथ पास की थी। जिसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। “

RELATED POSTS

View all

view all