4pillar.news

Lieutenant Job: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर भर्ती शुरू

नवम्बर 15, 2024 | by pillar

Recruitment for post of Lieutenant in Indian Army

Lieutenant post Recruitment: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। सेना में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन करें।

Lieutenant पदों पर भर्ती

भारतीय सेना में 35वीं JAG प्रवेश योजना अक्टूबर 2025 में शुरू होने वाली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,शार्ट सर्विस कमीशन के तहत लेफ्टिनेंट पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर अविवाहित महिला और पुरुष आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर 2024 है।

Lieutenant पद के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार के पास 55 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी डिग्री होनी चाहिए।
  • क्लैट पीजी परीक्षा 2024 में उपस्थित होना जरूरी है।
  • उम्मीदवारों के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री होनी चाहिए।
Lieutenant के कुल पद

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 8 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें से चार पद पुरुष और चार पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

ये भी पढ़ें, खुशखबरी! भारतीय नौसेना में महिला अग्निवीर युद्धपोतों पर संभालेंगी बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय सेना में Lieutenant के लिए आयुसीमा

उम्मीदवार की उम्र 21 से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 2 जुलाई 1998 से लेकर 1 जुलाई 2004 के  बीच मान्य होगी।

Lieutenant पद भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी

चयन के बाद 49 सप्ताह की ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 56100 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होते ही लेफ्टिनेंट पद मिलेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले के बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

RELATED POSTS

View all

view all