4pillar.news

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए Jyotiraditya Scindia के खिलाफ खुला पुराना केस

मार्च 13, 2020 | by pillar

Old case opened against Jyotiraditya Scindia who left Congress and joined BJP

मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार के दिन कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए  Jyotiraditya Scindia के खिलाफ की गई शिकायत के तथ्यों को फिर से सत्यापन करने का फैसला लिया है।

ग्वालियर के एक शिकायतकर्ता का आरोप है कि Jyotiraditya Scindia सिंधिया ने एक संपत्ति के दस्तावेजों में हेर-फेर कर 6000 फुट की जमीन का एक हिस्सा शिकायतकर्ता को बेचा था।

आपको बता दें , इसी सप्ताह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद मध्य प्रदेश की कमल नाथ सरकार संकट में आ गई है। कथित तौर पर सिंधिया के साथ बागी विधायकों ने भी राजभवन को अपने त्यागपत्र भेज दिए हैं। कांग्रेस के सभी बागी 19 विधायक बेंगलुरु के एक होटल में ठहरे हुए हैं।

पुलिस अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता सुरेंद्र श्रीवास्तव की शिकायत को सत्यापित करने के आदेश दिए जा चुके हैं। आर्थिक अपराध शाखा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि सुरेंद्र श्रीवास्तव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने एक रजिस्ट्री दस्तावेज़ में हेर-फेर कर साल 2009 में ग्वालियर के महल गांव में 6000 फुट जमीन उसे बेची थी।

Jyotiraditya Scindia

EOW ने बताया की पहली बार यह शिकायत 26 मार्च 2014 को की गई थी। जिसकी जांच बाद हमने उसे साल 2018 में बंद कर दिया। उन्होंने बताया की आज 12 मार्च 2020 को फिर से हमें आवेदन दिया गया है। उस आधार पर हम शिकायत के तथ्यों को फिर से सत्यापित करेंगे।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता और सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि इस शिकायत से कुछ होने वाला नहीं है। इस प्रकरण में सबूतों के अभाव में एक बार खात्मा हो चूका है। फिर भी बदले की भावना से ये सब किया जा रहा है। हमें संविधान पर पूरा भरोसा है ,हमें न्याय मिलेगा।

RELATED POSTS

View all

view all