4pillar.news

Akshay Kumar ने कोरोना यौद्धाओं को बोला दिल से धन्यवाद

अप्रैल 9, 2020 | by pillar

Akshay Kumar

Akshay Kumar फिल्मों के अलावा अपनी देशभक्ति के लिए भी जाने जाते हैं । हाल ही में अक्षय कुमार ने कोरोना की जंग लड़ रहे यौद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए सोश्ल मीडिया पर एक मुहिम चलाई है । जिसके हैशटैग है , दिल से थैंक यू ।

बॉलीवुड के इंटरनेशनल खिलाड़ी अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) वायरस की जंग में सबसे ज्यादा डोनेट करने वाले अभिनेता हैं । उन्होने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये की राशि दान की है ।

Akshay Kumar ने कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे उन सभी यौद्धाओं का हौसला बढ़ाने की मुहिम चलाई है जो दिन रात एक कर इसमें लगे हुए । इस सिलसिले मे अक्षय कुमार ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिए अपील की है । उन्होने अपने एक ट्वीट मे लिखा ,” नाम अक्षय कुमार ,शहर मुंबई । मेरे और मेरे परिवार की तराफ़ से पुलिस , नगर निगम के वर्कर्स,डॉक्टर्स ,नर्सिंग स्टाफ ,एनजीओ ,स्वयंसेवी ,सरकारी अधिकारी ,वेंडर्स ,बिल्डिंग के गार्ड्स को दिल से धन्यवाद । ”

इससे पहले अक्षय कुमार ने एक वीडियो जारी कर सभी का धन्यवाद किया । अक्षय कुमार की ये अपील कोरोना यौद्धाओं का हौसला बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होगी । सोश्ल मीडिया पर उनकी इस मुहिम की खूब तारीफ हो रही है ।

अक्षय कुमार के अलावा फिल्ममेकर ऐकता कपूर ने भी एक ट्वीट कर कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रहे यौद्धाओं का हौसला का हौसला बढ़ाया है।

RELATED POSTS

View all

view all