Justin Bieber: ‘मैं खुद से नफरत करने लगता हूँ’, Anger Issues से परेशान जस्टिन बीबर ने अपने बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा 

Justin Bieber: मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने हाल ही में अपने Anger Issues के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वे कभी-कभी खुद से नफरत करने लगता है।

मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) की दुनिया दीवानी है। दुनियभर में उनके गाने फैंस बड़े चाव से सुनना पसंद करते है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी हर एक पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते है। वहीं हाल ही में जस्टिन ने एक कुछ पोस्ट शेयर करते हुए अपने मन की बात कही है।

Anger Issues से परेशान Justin Bieber

दरसल बीते दिन जस्टिन बीबर ने अपनी तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गायक ने अपनी अपने बारे में एक ऐसा खुलासा किया, जिसके बारे में शायद ही उनके फैंस जानते होंगे।

दरअसल इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जस्टिन ने कैप्शन में लिखा, “मुझे भी क्रोध की समस्या (Anger Issues) हैं लेकिन मैं आगे बढ़ना चाहता हूँ और इसपर ज्यादा रिएक्ट नहीं करना चाहता।”

इस वजह से खुद से नफरत करते है जस्टिन बीबर

वहीं इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें कंई म्यूजिशियन के साथ देखा जा सकता है। इस दौरान सभी अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट्स बजाते हुए नजर आ रह है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए गायक ने बताया कि वे शायद खुद से नफरत करते है।

जस्टिन बीबर ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मुझे लगता है कि मैं कभी-कभी खुद से नफरत करने लगता हूँ, जब मुझे लगता है कि मैं खुद को अप्रमाणिक बना रहा हूँ। फिर मुझे याद आता है कि हम सभी को यह सोचने के लिए मजबूर किया जाता रहा है कि हम पर्याप्त नहीं है। लेकिन मैं तब भी खुद से नफरत करने लगता हूँ, जब मैं दूसरों को खुश करने के लिए खुद को बदलता हूँ।”

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top