देश भर में शराब की दुकानों पर लगी इतनी भीड़,लगता है कि आज ही GDP 10 पार हो जाएगी
मई 4, 2020 | by
केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक सभी जोन में खुली रहेंगी। लॉकडाउन 3.0 में मिली ढील के बाद लोग जरूरी सामान की दुकानों से ज्यादा शराब की दुकानों पर देखे जा रहे हैं।
लॉकडाउन 3.0
सोशल मीडिया पर आप लोगों ने अभी तक लॉकडाउन के दौरान कपल्स को घरेलू कामों में एक दूसरे की मदद करते हुए देखा होगा। अब लॉकडाउन 3.0 में सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोलने के निर्देश के बाद दूसरी तरह के वीडियो दिखाई देने वाले हैं।
बढ़ेगी घरेलू हिंसा
ये वीडियो जितने मनोरंजक होने वाले हैं उतने ही घरेलू हिंसा के भी हो सकते हैं। हालांकि सरकार ने आबकारी कर जुटाने और पियक्क्ड़ों की मांग पर ठेके खोलने का फैसला लिया है। लेकिन आम जनता को इससे कोई लाभ होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। उल्टा बेरोजगारी के आलम में खर्चे और बढ़ने वाले है। अब फैसले के पीछे सरकार की मंशा क्या है ? सरकार जी ही जानें।
लगभग डेढ़ महीने बाद शराब की दुकानें खुलने के बाद कर्नाटक के बेंगलुरु में अभी तक वाइन शॉप के बाहर दो किलोमीटर की लंबी लाइन लग चुकी है।
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में भी शराब की दूकान के सामने ऐसी लाइन लगी हुई है जैसे आम चुनाव में मतदान के दौरान भी नहीं लगती है।
शराब को दुकानों के सामने लोगों की भीड़ को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे आज ही भारत की जीडीपी 10 का आंकड़ा पार कर जाएगी।
देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं
जिनको बेवड़ा समझा वो तो असल में इस देश की अर्थव्यवस्था के चौथे स्तंभ निकले।
सभी राज्य सरकारों ने ठेके लगभग खोलने कि परवांगी दे दी है।अब तुम्हारे से ही सहारा है इकोनॉमी के साथियों #LiquorShops#indianeconomy
— 𝐋𝐚𝐤𝐬𝐡𝐚𝐲 𝐆𝐨𝐲𝐚𝐥 (@lgoyal753) May 3, 2020
Aaj lag raha state revenues will be highest of all times. Theke jo khul gaye hein #LiquorShops pic.twitter.com/0fJS11v5Bw
— Chetan Singh Memorial (@ChetanNature) May 4, 2020
एक ट्विटर यूजर लिखते हैं ,” जिनको बेवड़ा समझा था वो असल में देश की अर्थव्यवस्था के चौथे स्तंभ निकले। सभी राज्य सरकारों ने लगभग ठेके खोलने की परमिशन दे दी है। अब तुम्हारे से ही सहारा है इकॉनोमी के साथियो। ”
Liquors & Pan Gutkha shop will be open
But books shop will be closedI didn't get what government want to convey. Do you understand ?#Lockdown3 #LiquorShops
— Ebad Sheikh عباد شیخ ईबाद शेख (@SEZ_0912) May 2, 2020
दूसरे यूजर ने लिखा ,” शराब पान गुटका की दुकाने खुली रहेंगी लेकिन बुक शॉप बंद रहेंगी। मुझे समझ में नहीं आ रहा आखिर सरकार करना क्या चाहती है ? क्या आप की समझ में आया ?
When thekas open after lockdown restrictions are eased …#LiquorShops #liquorban #whisky #beer #alcoholban pic.twitter.com/UGVVbGLYd8
— onemaverick (@maverickone01) May 2, 2020
एक अन्य ने लिखा ,” ठेके खुले तो लॉकडाउन में भी ढील दी गई। ” उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।
बहरहाल शराब का बिजनेस कौन करते हैं। सरकार के साथ उनकी क्या हिस्सेदारी होती होती है ? ये कोई लिखने वाली बात नहीं है।
RELATED POSTS
View all