Eid-al-adha 2025: अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने दी ईद की मुबारकबाद, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें 

Eid-al-adha 2025: अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने दी ईद की मुबारकबाद, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें 

Eid-al-adha 2025: अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए ईद की मुबारकबाद दी है। इसके साथ ही कपल ने…

आज 7 जून को देशभर में ईद-अल-अजहा (Eid-al-adha 2025) अर्थात बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस खास दिन को लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर रहे है। कंई सेलेब्रिटीज ने पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है। वहीं अब टीवी  के मशहूर कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने भी अपने ईद सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है।

अली गोनी और जैस्मिन भसीन की Eid-al-adha 2025

दरअसल कुछ समय पहले ही अली गोनी ने अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन संग कंई प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों पारंपरिक कपड़े पहने नजर आ रहे है। अली को इस दौरान ब्लैक कलर के ऑउटफिट में देखा जा सकता है, वहीं जैस्मिन गोल्डन कलर की ड्रेस में नजर आई।

इस दौरान दोनों को साथ में हसंते-मुस्कुराते पोज देते देखा जा सकता है। वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अली ने लिखा, “ईद मुबारक।”

सेलेब्रटीज ने दी मुबारकबाद

अली और जैस्मिन के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस ने कमेंट कर उन्हें मुबारकबाद दी है। एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ईद मुबारक।’ वहीं जन्नत जुबैर  ने इस पोस्ट पर दो हार्ट इमोजी ड्राप किए है। इसके अलावा मुनव्वर फारुकी और भारती सिंह सहित कंई सेलेब्स ने इस पोस्ट को लाइक किया है।

फैंस ने भी लुटाया प्यार

अली और जैस्मिन के फैंस भी इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर खूब प्यार बरसा रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अब हुई ना ईद हैप्पी।’ एक ने लिखा, ‘jasly की उनके नए घर में पहली ईद।’ एक ने लिखा, ‘भगवान आप दोनों का भला करे, आप बेहद क्यूट लग रहे हो।’

लिवइन में रहते है अली और जैस्मिन

बता दे कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन पिछले काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे है। वहीं अब ये कपल लिवइन में रहता है। उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने एक व्लॉग में खुलासा किया था कि दोनों साथ में रहते है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *