Tesla ने भारत में अपनी एंट्री कर ली है। एलन मस्क की कंपनी का पहला शोरूम Mumbai में खुल गया है। यह शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मेकर मैक्सिटी मॉल में खोला गया है।
मुंबई में Tesla के शोरूम का विवरण
Tesla का पहला शोरूम 15 जुलाई 2025 को मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में खोला गया है। यह क्षेत्र प्रमुख बिजनेस और रिटेल हब कहलाता है। यह 4,000 वर्ग फुट में फैला हुआ शोरूम, जियो वर्ल्ड ड्राइव में एप्पल स्टोर के पास खोला गया है। टेस्ला ने इस स्टोर के लिए पांच साल के लीज एग्रीमेंट पर साइन किया है। जिसमें पहले साल का किराया 35 लाख रुपए प्रति माह होगा। टेस्ला मुंबई के अलावा दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु में अपने शोरूम खोलने की योजना बना रही है।
टेस्ला सर्विस सेंटर कहां है ?
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने मुंबई के कुर्ला वेस्ट में अपना सर्विस सेंटर खोलने की योजना बनाई है। जो रखरखाव और आफ्टर-सेल सपोर्ट प्रदान करेगा। इसके अलावा टेस्ला ने भारत में स्टोर मैनेजर, सेल्स मैनेजर, सर्विस और कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर जैसे कई पदों पर आवेदन पत्र मांगे हैं।
टेस्ला कार के मॉडल और कीमत
Tesla भारत में वाई मॉडल को अपनी पहली पेशकश के रूप में लॉन्च कर रहा है। यह मॉडल पूरी तरह आयातित होगा। जिस कारण इसकी कीमत में 71 फीसदी तक का आयात शुल्क लागू होगा। यानि एक कार की कीमत लागत से दुगने रेट पर बिकेगी।
टेस्ला मॉडल की कीमतें
- Tesla Model Y (RWD ) : एक्स शोरूम कीमत, 59.89 लाख रुपए।
- ऑन रोड कीमत 61 लाख रुपए।
- स्पीड: 201 किलोमीटर प्रति घंटा।
टेस्ला लॉन्ग रेंज वाई मॉडल ( Tesla Car Price:
- एक्स शोरूम कीमत: 67.89 लाख रुपए
- ऑन रोड कीमत: 69.15 लाख रुपए
- स्पीड: 201 किलोमीटर प्रति घंटा
Tesla Car price in India: इसके अलावा टेस्ला भारत में कई अन्य मॉडल भी लॉन्च करेगी। जिनकी शुरुआत की कीमत 35-40 लाख रुपए से शुरू होगी।
अमेरिका में टेस्ला की कीमत
अमेरिका में Tesla Model Y की कीमत 44,990 डॉलर यानि भारतीय मुद्रा के अनुसार, 37.5 लाख रुपए है। भारत में आयात शुल्क के कारण इनकी कीमतें डबल होंगी।
टेस्ला कार की फीचर्स और टेक्नोलॉजी
भारत में टेस्ला का वाई मॉडल फूल सेल्फ ड्राइव फीचर पेश करेगा। टेस्ला ऑटो पायलट मोड़ में चलेगी। जिसमें उन्नत ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम फिटेड है। यह 2.9 सेकड़ में 100 किलोमीटर की गति पकड़ सकती है। यह शत प्रतिशत ईवी है।