Shikhar Dhawan 1xBet case: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया है। उनसे पूछताछ चल रही है।
Shikhar Dhawan 1xBet case
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को ED ने अवैध बेटिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है। धवन आज दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए हाजिर हुए हैं। उनसे ईडी की पूछताछ चल रही है।
1xBet बेटिंग ऐप केस क्या है
यह मामला ऑनलाइन बेटिंग एप प्लेटफार्म 1xBet से जुड़ा है। जो निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी और भारी मात्रा में टैक्स चोरी के आरोपों से घिरी है। ईडी कई ऐसे प्लेटफार्म की जांच कर रही है जो अवैध तरीके से बेटिंग और गैंबलिंग को बढ़ावा देते हैं। यह केस 2023-24 में महादेव बेटिंग घोटाले से मिलता जुलता है। जहां बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की बात सामने आई है। भारत सरकार ने हाल ही में रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाया है। क्योंकि इससे व्यसन, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे जोखिम जुड़े हैं।
ईडी की जांच की आंच शिखर धवन तक पहुंची
प्रवर्तन निदेशालय की जांच में शिखर धवन का नाम इसलिए आया, क्योंकि उन्होंने 1xBet ऐप को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोट किया था। 39 वर्षीय धवन को PMLA के तहत जांच के लिए बुलाया गया है। ED अधिकारीयों का कहना है कि जांच का दायरा बढ़ सकता है। इस मामले में और कई हाई प्रोफाइल नामों को तलब किया जा सकता है।
बेटिंग ऐप्स और सेलेब्रिटीज कनेक्शन
यह पहला मौका नहीं है जब क्रिकेटर या अभिनेता ऐसे मामले में ईडी के राडार पर आए हों। इससे पहले भी कई खिलाड़ी और अभिनेताओं के नाम जुड़ चुके हैं। धवन से पहले क्रिकेटर सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज सिंह को प्रमोशनल लिंक प्रमोट करने के आरोप में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
इसी वर्ष जुलाई में साउथ के अभिनेता राणा दग्गुबाती को हैदराबाद स्थित ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मई महीने में तेलंगाना पुलिस ने अभिनेता प्रकाश राज समेत 25 अभिनेताओं के खिलाफ बेटिंग प्रमोशन के आरोप में केस दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें: अनिल अंबानी के ठिकानों पर ED की रेड, जानें पूरा मामला
शिखर धवन से ईडी की पूछताछ जारी
शिखर धवन सुबह ED हेड ऑफिस पहुंचे। उनसे प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ चल रही है। फिलहाल इस मामले में न तो शिखर धवन और न ही उनकी टीम की तरफ से कोई अपडेट आया है। यह मामला जांच के शुरूआती चरण में है। ईडी से डिटेल का इन्तजार है।