अमित शाह के जूते पॉलिश करते हुए पत्रकार नविका कुमार का डीपफेक वीडियो वायरल, जानें सच्चाई

Navika Kumar Video: डीपफेक वीडियो में टाइम्स नाउ की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार गृहमंत्री Amit Shah के जूते पॉलिश करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान वायरल हुआ है। लाखों व्यूज और शेयर्स के बावजूद भी यह पूरी तरह फेक है।

डीपफेक वीडियो में क्या दिखाया गया ?

यह सीन हेलीकॉप्टर के अंदर का है। अमित शाह सीट पर बैठे हैं, नविका कुमार घुटनों पर झुककर उनके जूते पर ब्रश या कपड़ा फेर रही हैं। बैकग्राउंड में ANI का लोगो, हेलिकॉप्टर की खिड़की और चुनावी पोस्टर नजर आ रहे हैं। 12 सेकंड की क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया ,” गोदी मीडिया की हद! नविका कुमार जी अमित शाह के जूते चमका रही हैं। “”बिहार चुनाव में BJP की सच्चाई”, “मोदी-शाह का असली चमचा। ”

X (ट्विटर), व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम रील्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया। कुछ अकाउंट्स ने इसे “रियल फुटेज” बताकर शेयर किया है।

Navika Kumar Video: कब बनाया गया वीडियो

2 नवंबर को नविका कुमार अमित शाह के साथ हेलीकॉप्टर में थीं। पत्रकार Navika Kumar बिहार चुनाव कवरेज कर रहीं थीं। उस दौरान कुमार ने सेल्फी और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। 3-4 नवंबर को किसी अनजान यूजर ने उसी सेल्फी को AI टूल्स (जैसे DeepFaceLab या Midjourney) से एडिट कर ये वीडियो बना दिया।

Video का बिहार चुनाव से कनेक्शन

अमित शाह 2-4 नवंबर को बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज में रैलियां कर रहे थे। नविका उनके साथ ट्रैवल कर इंटरव्यू ले रही थीं (Times Now Navbharat पर प्रसारित)। फेक वीडियो में उसी हेलिकॉप्टर की डिटेल्स कॉपी की गईं है।

वीडियो की डिटेल

इस वीडियो को नविका कुमार की असली पोस्ट (X पर @navikakumar) से कॉपी किया गया। यह सिर्फ एक सेल्फी थी , कोई जूता साफ नहीं किया गया। AI से नविका कुमार के हाथ में बूट पॉलिश करने वाला ब्रश पकड़ाया गया। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के जूते का रिफ्लेक्शन हेलिकॉप्टर की लाइट से मैच नहीं कर रहा है। Alt News के फैक्ट चेक के अनुसार, इसी तरह पत्रकार अमिष देवगन का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। PIB Fact Check ने भी अलर्ट जारी किया है और बिहार चुनाव में नेताओं के फेक वीडियो पर सतर्क रहने की सलाह दी है।

किसने और क्यों बनाया Navika Kumar Video  ?

RJD-कांग्रेस सपोर्टर्स BJP और “गोदी मीडिया” को बदनाम करना चाहते थे। नविका कुमार Amit Shah के कई इंटरव्यू ले चुकी हैं। इसलिए उन्हें टारगेट किया गया। इस वीडियो को कुछ लोगों ने मीम के तौर पर भी शेयर किया है।

कैसे बनाया गया Navika Kumar Video

फ्री AI ऐप्स जैसे Pika Labs, Runway ML या CapCut के डीपफेक फीचर से इस वीडियो को बनाया गया है। ऐसे वीडियो इन ऐप्स की मदद से 10 मिनट में बन जाते हैं।

Navika Kumar Video: नविका कुमार की प्रतिक्रिया

टाइम्स नाउ की पत्रकार नविका कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पूर्व में ट्विटर पर एक पोस्ट जारी कर इसे AI का दुरूपयोग बताते हुए क़ानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

Navika Kumar Video

Amit Shah ऑफिस ने वीडियो बनाने वाले के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई करने के लिए साइबर सेल को शिकायत की है। मामले में 15 अकाउंट सस्पेंड हो स चुके हैं और वीडियो पर “Manipulated Media” लेबल लगा दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी आईटी हेड अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा , “विपक्ष डर गया, इसलिए AI से झूठ फैला रहा है। ”

फेक वीडियो कैसे पहचानें

    • सोर्स चेक : ओरिजिनल फोटो/वीडियो खोजें (Google Reverse Image)
    • चेहरे या हाथ अस्वाभाविक चमकें हैं तो AI का इस्तेमाल किया गया है।
    • ऑडियो में लिप मूवमेंट मैच न करे तो फेक समझें।
    • InVID या Hive Moderation से चेक टूल से चेक करें।
    • Alt News, Boom Live, PIB Fact Check जैसी साइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं।

असली Navika Kumar ने Amit Shah का इंटरव्यू लिया था जूते नहीं साफ किए! ऐसे फेक से बचें, शेयर करने से पहले 2 बार सोचें। चुनाव में AI का दुष्प्रयोग बढ़ रहा है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top