Haq Movie Total Box Office Collection: इमरान हाशमी और यामी गौतम की हक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हिंदी मूवी बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बना रही है।
हक मूवी की कहानी
शाह बानो केस से प्रेरित इमरान हाशमी और यामी गौतम की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म Haq Box Office पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन सुपर्ण एस. वर्मा ने किया है और इसे जंगली पिक्चर्स, इंसोम्निया फिल्म्स तथा बावेजा स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। कहानी एक साधारण मुस्लिम महिला शाजिया (यामी गौतम) की है, जो अपने वकील पति अब्बास खान (इमरान हाशमी) से ट्रिपल तलाक के बाद न्याय की लड़ाई लड़ती है। फिल्म 7 नवंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई और शुरुआत में मिश्रित रिस्पॉन्स मिला, लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के कारण वीकेंड पर ग्रोथ देखी गई।
Haq Movie का बजट
Haq Movie का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर यह कंटेंट-ड्रिवन फिल्म साबित हुई। जहां यामी गौतम की परफॉर्मेंस को खूब सराहना मिली। हालांकि, ओपनिंग डे पर यह उम्मीदों से कम रही, लेकिन दूसरे दिन 91-100% की जंप के साथ रिकवर हुई। वर्तमान तारीख (10 नवंबर 2025) तक फिल्म का कुल इंडिया नेट कलेक्शन लगभग 9.10 करोड़ रुपये है।
Haq Movie Total Box Office Collection
Haq Movie ने 3 दिनों में अच्छी कलेक्शन की है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार हक फिल्म धीरे धीरे बढ़त बना रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत की और पहले दिन 1.75 करोड़ रुपए से शुरुआत की। हक की दूसरे दिन की कमाई 3.35 करोड़ रुपए है। तीसरे दिन फिल्म ने अच्छा ग्रोथ दिखाया और बॉक्स ऑफिस पर 9.10 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया। फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 9.10 करोड़ है। चौथे दिन के अभी फाइनल आंकड़े उपलब्ध नहीं, लेकिन ट्रेंड के आधार पर 1-1.5 Cr की होल्डिंग की उम्मीद। अगर वर्ड ऑफ माउथ जारी रहा, तो वीक 1 में 12-15 Cr तक पहुंच सकती है।
हक फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन
- Haq Movie Total: यामी गौतम की इमोशनल परफॉर्मेंस को ‘करियर बेस्ट’ कहा गया। इमरान का नेगेटिव शेडेड रोल भी सराहा गया।
- पॉजिटिव रिव्यूज (IMDb ~7.2/10) और सोशल मीडिया पर वायरल डायलॉग्स (“कभी-कभी मोहब्बत काफी नहीं होती, इज्जत भी जरूरी होती है”) ने वर्ड ऑफ माउथ बढ़ाया।
- मुद्दे पर आधारित (महिलाओं के अधिकार, ट्रिपल तलाक) होने से महिलाओं और फैमिली ऑडियंस ने सपोर्ट किया। एक इवेंट में मुस्लिम महिला ने यामी को थैंक्स कहा।
Haq Movie Total: हक मूवी की कमजोरियां
- ट्रेलर लेट रिलीज और कंट्रोवर्सी (शाह बानो की बेटी का लीगल नोटिस) ने शुरुआती बज़ कम किया।
- उसी वीक ‘द ताज स्टोरी’ (परेश रावल) और साउथ डब्ड फिल्मों से क्लैश हुआ।
Haq Movie Total रिव्यू
Haq Movie Total: कुल मिलाकर, ‘Haq Movie’ एक क्वालिटी फिल्म साबित हुई जो बॉक्स ऑफिस पर ‘स्लो बर्नर’ बनी। अगर आपने अभी तक नहीं देखी, तो थिएटर में जरूर जाएं – यह सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, सोशल मैसेज भी देती है।




