Palash Muchhal Smriti Mandhana engagement wedding: फिल्ममेकर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों सेलेब्रिटीज की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। स्मृति मंधना और पलाश मुच्छल की सगाई, हल्दी सेरेमनी और शादी की जानकारी नीचे दी गई है।
Palash Muchhal and Smriti Mandhana engagement
21 नवंबर को दोनों की हल्दी सेरेमनी धूमधाम से मनाई गई। स्मृति पीले ड्रेस में नजर आईं और पलाश पारंपरिक कुर्ता-पायजामा में दिखे। इस मौके पर दोनों ने एक-दूसरे के साथ जमकर हल्दी, डांस और मस्ती की। इस दौरान उनके टीममेट्स, क्रिकेट फ्रेंड्स और परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। हल्दी के फंक्शन में दोनों के चेहरों पर हल्दी और प्यार दोनों साफ झलक रहे थे। सोशल मीडिया पर इनसाइड फोटोज़ और वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं।
Palash Muchhal Smriti Mandhana wedding कब और कहां होगी
Palash Muchhal Smriti Mandhana की शादी 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली गांव में होगी। जिसमें खास दोस्तों, इंडस्ट्री सेलेब्रिटीज़ और क्रिकेट जगत के भीड़-भाड़ की उम्मीद है। शादी की पार्टी सांगली में होगी। इसके बाद मुंबई में भी एक बड़ी पार्टी रखी जा सकती है। जिसमें फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत के सितारों के शामिल होने की संभावना है।
खास बातें
- दोनों पिछले छह साल से एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं।
- शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और सोशल मीडिया पर हल्दी एवं प्रपोजल के वीडियोज़ छाए हुए हैं।
- पलाश और स्मृति की प्रपोजल की फोटो व वीडियो क्रिकेट मैदान के कारण विशेष चर्चा में हैं।
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी का उत्सव, हल्दी, सगाई और प्रपोजल, सब कुछ बेहद खास और धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है।
स्मृति मंधाना की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की सूचि
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी और कार्यक्रम से जुड़े मेहमानों की सूचि चर्चा में है। इस शादी में लग्भग 300 मेहमान शामिल होने की उम्मीद है। जिसमें क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड और राजनीती जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।
पलाश स्मृति की शादी में ये राजनितिक हस्तियां शामिल होंगी ( Palash Muchhal Smriti Mandhana wedding)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव, वरिष्ठ नेता और अभिनेत्री जया बच्चन और सपा सांसद इकरा हसन के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी पलाश और स्मृति की शादी में शामिल होंगे।
Palash Muchhal Smriti Mandhana wedding के कार्यक्रम में शामिल होने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट
रिंकू सिंह , कुलदीप यादव, परवीन कुमार, जेमिमा रोड्रिग्स समेत कई महिला टीम की सदस्य इस शादी में शामिल होंगी। इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के भी शामिल होने की उम्मीद है।
Palash Muchhal Smriti Mandhana wedding
सुरक्षा के कारणों से मेहमानों की एंट्री विशेष न्योते के कार्ड के आधार पर होगी। Palash Muchhal Smriti Mandhana की शादी के बाद मुंबई में एक बड़ा रिसेप्शन रखा जाएगा। जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज , क्रिकेटर्स और राजनीतिक जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी।




