Arjun Tendulkar and Saaniya Chandhok wedding date: क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपनी मंगेतर सानिया चंदोक शादी करने जा रहे हैं। दोनों शादी की डेट फाइनल हो गई है।
Arjun Tendulkar और सानिया चंदोक की शादी
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे Arjun Tendulkar अपनी मंगेतर सानिया चंदोक संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी मुंबई में होगी और यह एक इंटीमेट सेरेमनी होगी। जिसमें करीबी परिवार और दोस्त शामिल होंगे। शादी समारोह 3 मार्च से शुरू होकर कुछ दिनों तक चल सकते हैं। तेंदुलकर परिवार हमेशा अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखता है, इसलिए ज्यादा डिटेल्स पब्लिक नहीं की गईं।
Arjun Tendulkar और Saaniya Chandhok की सगाई
सचिन तेंदुलकर ने खुद एक रेडिट AMA सेशन में अर्जुन की सगाई की पुष्टि की थी, जब एक फैन ने पूछा तो उन्होंने कहा, “हां, सगाई हो गई है और हम सब उनकी जिंदगी के नए फेज के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।”
अर्जुन का संक्षिप्त बायो
अर्जुन तेंदुलकर (उम्र 26 साल, जन्म 24 सितंबर 1999) एक लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर और ऑलराउंडर हैं। वे गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और IPL में पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। हाल ही में उन्हें IPL 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ट्रेड किया है। अर्जुन हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को स्पॉटलाइट से दूर रखते हैं।
Arjun Tendulkar की बहन Sara Tendulkar हैं, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। अर्जुन और सानिया की रिलेशनशिप लंबे समय से थी। वे चाइल्डहुड फ्रेंड्स हैं और परिवारों के बीच पहले से अच्छे रिश्ते हैं। उनकी सगाई अगस्त 2025 में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जो सिर्फ करीबी लोगों तक सीमित थी।
Saaniya Chandhok की निजी जिंदगी
सानिया चंदोक मुंबई के प्रमुख बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं। घई परिवार ग्रेविस ग्रुप का मालिक है। जो हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है .इसमें इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल, ब्रुकलिन क्रीमरी और बास्किन रॉबिंस जैसी कंपनियां शामिल हैं। Saaniya Chandhok खुद एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं। वे मुंबई बेस्ड पेट केयर ब्रांड Mr. Paws Pet Spa & Store LLP की फाउंडर, डायरेक्टर और डेजिग्नेटेड पार्टनर हैं। वे लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से ग्रेजुएट हैं और सर्टिफाइड वेटरनरी टेक्नीशियन भी हैं।
Arjun Tendulkar और Saaniya Chandhok की रिलेशनशिप
सानिया अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर की बहुत अच्छी दोस्त हैं। दोनों को कई इवेंट्स और ट्रिप्स पर साथ देखा गया है। उनका इंस्टाग्राम प्राइवेट है और वे पब्लिक लाइफ से दूर रहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन और सानिया का रिश्ता दोस्ती से शुरू होकर प्यार में बदला, और परिवारों की क्लोजनेस ने इसे और मजबूत बनाया।
- ये भी पढ़ें : BCB को ICC ने झटका दिया, आईसीसी ने बांग्लादेश को कहा; भारत्त आकर मैच खेलने होंगे, वर्ना …
- BCCI ने KKR से Mustafizur Rahman को रिलीज करने का दिया आदेश
- Under 19 World Cup 2026 का पूरा शेड्यूल, टीमें और फाइनल मैच समेत विस्तृत विवरण





