Harshit Rana ने हाल ही में एक इंटरव्यू में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से जुड़ा ड्रेसिंग रूम का मजेदार किस्सा शेयर किया है। हर्षित ने अनुष्का शर्मा को मैम बोला।
Harshit Rana का मजेदार किस्सा
युवा भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने हाल ही में Men’s XP को दिए गए एक इंटरव्यू में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने जुड़ा ड्रेसिंग रूम का मजेदार किस्सा शेयर किया। यह दिल को छू लेने वाली घटना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में हुई थी। जब टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती और जश्न का माहौल था।
हर्षित राणा नहीं खेले थे मैच
हर्षित राणा उस मैच में नहीं खेले थे लेकिन टीम मेंबर के रूप में सेलिब्रेशन में शामिल थे। जीत के जश्न के दौरान खिलाड़ी एक दूसरे पर शैंपेन का स्प्रे कर रहे थे। इसी दौरान हर्षित राणा पहली बार अनुष्का शर्मा से मिले, जो ड्रेसिंग रूम में आई थीं।
हर्षित राणा ने अनुष्का शर्मा को मैम बोला
नर्वस और सम्मान के चलते Harshit Rana ने Anushka Sharma को मैम कहकर संबोधित किया। जैसे ही Virat Kohli ने यह सुना, उन्होंने तुरंत Harshit Rana को टोका और मजाकिया अंदाज में कहा ,”तू मैम क्यों बोल रहा है इनको ? भाभी बोल इनको। ”
Harshit Rana ने दी सफाई
हर्षित ने सफाई दी कि यह उनकी पहली मुलाकात है, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा। इस पर विराट कोहली ने और मजा लेते हुए अनुष्का शर्मा से कहा ,” ये ऐसा ही है …अभी बाहर मेरे ऊपर शैंपेन स्प्रे कर रहा था और अब तुझे मैम बोल रहा है।
ड्रेसिंग रूम में उठी हंसी की गूंज
इस पुरे किस्से से पूरा ड्रेसिंग रूम हंसी से गूंज उठा। हर्षित ने इंटरव्यू में बताया की विराट कोहली असल जिंदगी में बहुत मजाकिया इंसान हैं। जो टीममेट के साथ हंसी मजाक करना पसंद करते हैं। इससे पहले हर्षित को लगा था कि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार्स टीवी पर एग्रेसिव दिखते हैं, लेकिन रियल लाइफ में वे बेहद दोस्ताना और हल्के फुल्के हैं।





