4pillar.news

यूपी के गोंडा से अगवा किए गए बच्चे को पुलिस ने छुड़वाया,सरकार ने दिया 2 लाख ईनाम

जुलाई 25, 2020 | by

Police rescued the kidnapped child from UP’s Gonda, the government gave a reward of 2 lakhs

उत्तर प्रदेश पुलिस को गोंडा अपहरण मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 6 साल के बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़वा लिया है। किडनैपर्स ने 4 करोड़ की फिरौती मांगी थी।

शुक्रवार के दिन उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक बीड़ी व्यवसायी के पोते का अपहरण कर लिया गया था। किडनैपर्स ने बच्चे को छोड़ने की एवज में चार करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।

विकास दुबे प्रकरण से लेकर कानपूर के बर्रा के संजीत यादव किडनैप और हत्या मामले में यूपी पुलिस की बहुत फजीहत हो रही थी। लेकिन अब पुलिस और एसटीएफ के सांझा ऑपरेशन में व्यापारी के 6 साल के बेटे को सकुशल बचा लिया गया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कारवाही करते हुए किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया है

घटना की जानकारी देते हुए यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि आज सुबह पारा गाँव में मुखबिर की सुचना के आधार पर एनकाउंटर हुआ। अपहरणकर्ता बच्चे को गाडी से किसी दूसरी जगह ले जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस करवाई में दो बदमाश घायल हो गए हैं। बदमाशों के पास से दो तमंचे और और एक पिस्टल बरामद हुआ है। इस मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।

यूपी सरकार ने बच्चे को सकुशल उसके घरवालों तक पहुंचाने के लिए एसटीएफ को 2 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

आपको बता दें ,यूपी के गोंडा जिले के कर्नलगंज कस्बे से शुक्रवार के दिन एक व्यापारी के 6 साल के बच्चे का किडनैप कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने परिवार से 4 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी। पकड़े गए बदमाशों में एक महिला भी है।

RELATED POSTS

View all

view all