Renuka Panwar का 'काला दामण' हरियाणवी सॉन्ग

रेणुका पंवार का ’52 गज का दामण’ के बाद रिलीज हुआ ‘काला दामण’ हरियाणवी सॉन्ग

Renuka Panwar: हरियाणा की डांसर और सिंगर रेणुका पंवार का नया गाना काला दामण रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। रेणुका ने इस गाने में डांस भी किया है।

Renuka Panwar का काला दामण गाना

हरियाणा की सिंगर रेणुका पंवार ने इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है। हाल ही में उनका बावन गज का दामण हरियाणवी गाना रिलीज हुआ था। उनका यह गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

रेणुका पंवार का नया गाना

अब रेणुका ने एक और गाना रिलीज किया है। जिसका नाम ‘काला दामण’ है। उनका यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके गाना ऑफिसियल MP3 यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है।

22 जनवरी शुक्रवार के दिन रिलीज हुए गाने काला दामन को अब तक 3745 बार देखा जा चुका है। काला दामण सॉन्ग में उनका डांस देखने लायक है। यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। गाने को प्रशंसकों का खूब प्यार मिल रहा है।

आपको बता दें इस गाने से पहले रेणुका पंवार के तीन और हरियाणवी गाने रिलीज हो चुके हैं जिनमें से एक गाने में सपना चौधरी और रेणुका पंवार ने एक साथ परफॉर्म किया है। इस गाने का नाम है चटक मटक। उनका ।हरियाणवी बीट। गाना भी रिलीज हुआ है। इस गाने में रेणुका पंवार ने जबरदस्त परफारमेंस दी है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top