किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में एबीवीपी नेता समेत 16 लोग गिरफ्तार
अप्रैल 3, 2021 | by pillar
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार के दिन राजस्थान में हमला हुआ था। राकेश ने इसके लिए भाजपा पर आरोप लगाया था। किसान नेता पर हमले के आरोपी 16 लोगों को अलवर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जिनमें से एक बीजेपी नेता भी शामिल है।
राकेश टिकैत पर अलवर में हमला
राजस्थान के अलवर जिला के छतरपुर चौराहे पर किसान नेता के काफिले पर शुक्रवार के दिन हमला हुआ था। कुछ लोगों ने उनका स्वागत करने के बहाने गाड़ी रुकवाई और फिर हमला कर दिया। उनके ऊपर काली स्याही भी फेंकी गई थी। उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए गए । इस हमले के बाद राकेश टिकैत ने ट्वीट कर इस हमले के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। राकेश टिकैत का आरोप है कि भाजपा के गुंडों ने उन पर हमला किया है।
पुलिस एफआईआर दर्ज
पुलिस एफआईआर के अनुसार राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार शाम करीब 35 लोगों ने हमला किया था। इस हमले के आरोप में अब तक 16 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एफआईआर के अनुसार, स्वागत करने के बहाने पहले टिकैत की गाड़ी रुकवाई गई बाद में उन पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। उनकी कार का शीशा तोड़ दिया गया। इसके अलावा राकेश टिकैत पर काली स्याही भी फेंकी गई। इस हमले में किसान नेता और राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर के ससुर राजाराम मील के सुरक्षाकर्मी से हथियार भी छीनने की कोशिश की गई है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता पर हमले का मामला शुक्रवार देर रात दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने अखिल भारतीय विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कुलदीप सिंह यादव समेत अन्य 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर यह हमला उस समय हुआ जब वह सांवली में किसान महापंचायत करने के बाद बानसूर में सभा करने के लिए जा रहे थे।
राकेश टिकैत का ट्वीट
“अलवर में काफिले पर हमला सुनियोजित था। भाजपा के सांसद और विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद-विधायकों को सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा”
सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट
किसान नेता पर हमले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,” अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जी के काफिले पर बीजेपी के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। BJP किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक़ में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी,अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है जोकि शर्मनाक है।”
RELATED POSTS
View all