देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 33347325 है। भारत में COVID 19 महामारी के कारण अब तक 443928 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 16 सितंबर 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 33347325 हैं। जिनमे से 342923 सक्रिय मामले हैं। वही,अब तक COVID 19 महामारी को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 32560474 है। मंतालय की रिपोर्ट के अनुसार अब कोरोना वायरस के कारण 443928 लोगों की जान जा चुकी है।
भारत में पिछले 24 घंटे में 30570 नए कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं। इसी दौरान 38 हजार 303 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 431 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है। इस समय देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य केरल है। केरल में पिछले 24 घंटे में 17681 कोरोना संक्रमण के केस दर्ज हुए हैं। केरल में इसी दौरान 208 मरीजों की मौत हुई है।
जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज COVID 19 वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मिली मंजूरी
वहीँ, भारत में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 765717137 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। जिनमें से 6451423 डोज कल बुधवार के दिन दी गई। वहीँ साप्ताहिकी पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो भारत में इस समय 1.93 प्रतिशत है। जोकि पिछले 83 दिनों से 3 फीसदी से नीचे है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.94 प्रतिशत है।
प्रातिक्रिया दे