Health

WFH की वजह से 23 फीसदी लोगो की नजर हुई कमजोर-स्टडी 

Lockdown Effect:स्टडी के मुताबिक लॉकडाउन में ऑनलाइन ऑफिस का काम, ऑनलाइन पढ़ाई, ज्यादा समय टीवी देखना और मोबाइल चलाने आदि के कारण देश के 23 फीसदी लोगो की देखने के क्षमता प्रभावित हुई है।

Lockdown Effect: 23 फीसदी लोगो की नजर हुई कमजोर

कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन से ऑनलाइन ऑफिस का काम, ऑनलाइन पढ़ाई, ज्यादातर समय टीवी देखने और मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने से भारतीयों की देखने की क्षमता कमजोर हुई है। एक एक स्टडी में कहा गया है कि कम से कम 27.5 करोड़ भारतीयों यानि की लगभग 23 फीसदी आबादी ने ज्यादा स्क्रीन समय होने के कारन उनकी आँखों की रोशनी पर प्रभाव डाला है।

ग्लोकोमा, मोतियाबिंद या उम्र सबंधी समस्या

हालाँकि इस स्टडी में ऐसे लोग भी शामिल है जो ग्लोकोमा, मोतियाबिंद या उम्र सबंधी समस्याओ से ग्रस्त हैं। स्टडी के मुताबिक वर्ष 2020 में भारत में प्रति यूजर औसत स्क्रीन समय 6 घंटे 36 मिनट था। जो अन्य देशो के मुकाबले काफी कम रहा। लेकिन फिर भी इसने देश की बड़ी आबादी को प्रभावित किया है।

अन्य देशो जैसे फिलीपींस में प्रति यूजर औसत स्क्रीन समय 10:56 घंटे, ब्राजील में 10:08 घंटे, दक्षिण अफ्रीका में 10:06 घंटे, अमेरिका में 07:11  घंटे और न्यूजीलेंड में 06:39 घंटे रहा है।

स्क्रीन टाइम ज्यादा

स्टडी में बताया गया है कि लोगो का स्क्रीन टाइम ज्यादा होने के के कारणों में लॉकडाउन और सामाजिक दुरी जैसे नियमो ने ज्यादा योगदान दिया है। लॉकडाउन होने के कारण लोग ज्यादातर घरों में ही बंद थे। जिससे उनके स्क्रीन टाइम में बढ़ोतरी हुई है।

यह स्टडी ब्रिटेन के फील गुड कॉन्टैक्ट्स के द्वारा की गई है। इसने लेसेन्ट ग्लोबल हेल्थ, डब्ल्यूअच्ओ और स्क्रीन टाइम ट्रैकर डेटा रिपोर्टल जैसे स्त्रोतों से डेटा एकत्रित किया था।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *