रेमेडिसविर इंजेक्शन ले जा रहे विमान की एमपी के ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग

रेमेडिसविर इंजेक्शन ले जा रहे विमान की एमपी के ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग

कोरोनावायरस संकट के बीच एमपी सरकार का राज्य प्लेन रेमेडिसविर इंजेक्शन की एक खेप लेकर आ रहा था। लेकिन गुरुवार रात को ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करते समय प्लेन फिसल गया और उसकी क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि प्लेन के दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

मध्य प्रदेश सरकार के विमान की ग्वालियर एयरपोर्ट में क्रैश लैंडिंग हुई है। यह विमान रेमेडिसविर इंजेक्शन लेकर आ रहा था/ एनआईसी रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान प्लेन फिसल गया था और यह हादसा हुआ। अच्छी बात यह रही कि हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

कोरोनावायरस संकट के बीच मध्य प्रदेश सरकार का एक राज्य प्लेन रेमेडिसविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आ रहा था लेकिन गुरुवार शाम करीब 8:50 पर ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करते समय प्लेन फिसल गया और उसकी क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि प्लेन में उड़ा रहे दोनों पायलट सुरक्षित हैं। कैप्टन सैयद माजिद अख्तर और उसके साथी पायलट शिवशंकर जयसवाल को मामूली चोटें आई हैं। दोनों पायलटों का चेकअप स्थानीय अस्पताल में कराया गया है।

Crash लैंडिंग के हुए इस हादसे में प्लेन में रखे गए रेमेडिसविर इंजेक्शन भरे हुए थे। क्रैश लैंडिंग के बाद सभी इंजेक्शन सुरक्षित हैं। उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। ग्वालियर की एएसपी हितिका वसल ने इस बात की जानकारी दी है।

आपको बता दें इससे पहले गुरुवार देर रात को नागपुर से हैदराबाद जा रही एक एयर एंबुलेंस की मुंबई के हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। बताया गया है कि एयर एम्बुलेंस के 5 लोग सवार थ। एयर एंबुलेंस ने जैसे ही नागपुर सेटेक ऑफ किया तो उसका एक पहिया खुल कर गिर गया। ऐसे में विमान की तुरंत इमरजेंसी घोषित की गई और विमान को मुंबई डायवर्ट किया गया।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *