4pillar.news

माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा ऐलान, अगले साल बंद होने जा रहा है 26 साल पुराना Internet Explorer ,जानिए क्या रही इसकी वजह 

मई 21, 2021 | by

Microsoft’s big announcement, 26 year old Internet Explorer is going to be closed next year, know what was the reason

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने 26 वर्ष पुराने वेब ब्राउज़र internet explorer को बंद करने का निर्णय ले लिया है। internet explorer एक समय में विंडो का डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र हुआ करता था।

इंटरनेट के जमाने में वेब ब्राउज़र इंटरनेट यूजर के लिए बहुत महत्वपूर्ण साधन होते है. इसके जरिए हम दुनिया भर की जानकारी आसानी से हासिल कर लेते है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने 26 वर्षीय पुराने वेब ब्राउज़र internet explorer को बंद करने का निर्णय ले लिया है। internet explorer अगले वर्ष 15 जून 2022 को आधिकारिक रूप से बंद हो जायेगा। इसके बाद यूजर इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

internet Explorer को बंद करने की क्या रही वजह : माइक्रोसॉफ्ट का  कहना है कि कंपनी ने यूजर को internet explorer से Edge पर शिफ्ट होने के लिए बहुत लंबा समय दिया। दूसरे एडवांस वेब ब्राउज़र के आ जाने के कारण बहुत सालो से internet explorer का यूज़ काफी कम हो गया है। कंपनी का कहना है कि इंटरनेट एक्स्प्लोरर को अब विंडोज 10 के कुछ वर्जनो के सपोर्ट से बाहर कर दिया जायेगा।

internet explorer की बात करे तो माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ष 1995 में इसकी शुरुवात की थी। इस वेब ब्राउज़र ने 26 साल तक लोगो के सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाई। कंपनी का कहना है की इंटरनेट एक्स्प्लोरर के यूजर को edge पर शिफ्ट होने के लिए लंबा समय दिया गया और अब यह साफ है कि इंटरनेट एक्स्प्लोरर अगले वर्ष 15 जून 2022 को ऑफिसियल तौर पर बंद कर दिया जायेगा।

RELATED POSTS

View all

view all