4pillar.news

एंटीगुआ से लापता हुआ भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी

मई 25, 2021 | by

Fugitive diamond merchant Mehul Choksi missing from Antigua

भगोड़ा हीरो कारोबारी मेहुल चौकसी एंटीगुआ बरबुडा से ही लापता हो गया है। इस बात की जानकारी मेहुल चौकसी के वकील विजय अग्रवाल ने दी है। भारत का मोस्ट वांटेड भगोड़ा हीरा कारोबारी

मेहुल चौकसी एंटीगुआ और बरबुडा से भी लापता हो गया है। मेहुल चौकसी के वकील विजय अग्रवाल ने इस बात की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मेहुल चौकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि हीरा कारोबारी के गायब होने से उनका परिवार परेशान है और मुझे इस पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था ।

उन्होंने बताया है कि फिलहाल एंटीगुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन परिवार चौकसी की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है।

एंटीगुआ मीडिया के अनुसार पुलिस ने चौकसी की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चौकसी थाईलैंड के दक्षिणी हिस्से के एक मशहूर रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए देर शाम अपने घर से निकला था और उसके बाद वह वापस नहीं आया और स्थानीय मीडिया के अनुसार कल रात उनकी गाड़ी को जॉली हार्बर में तलाशा गया, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

आपको बता दें मेहुल चौकसी पीएनबी के साथ लोन में धोखाधड़ी के आरोपी है केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच शुरू होने से पहले ही हो है साल 2018 में भारत से भाग गया था, मेहुल चौक नीरव मोदी का मामा है। नीरव मोदी  भी 13000 करोड़ रूपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी के मामले में वांछित है।

RELATED POSTS

View all

view all