बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने की लखीमपुर खीरी किसान हत्यकांड के दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग,शेयर किया घटना का वीभत्स वीडियो
अक्टूबर 5, 2021 | by
रविवार के दिन यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का विरोध कर रहे किसानों पर बीजेपी के मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी। किसानों की हत्या का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक ट्वीट कर लखीमपुर खीरी हत्याकांड के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। वरुण गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के मंत्री अजय मिश्रा की गाडी विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर चढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
वरुण गांधी ने वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा ,” लखीमपुर खीरी में किसानों को जानभूझकर कुचलने यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकजोर देगा। पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों और इस प्रकरण संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे। ” अपने इस ट्वीट को उन्होंने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को भी टैग किया है।
लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा।
पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।
#LakhimpurKheri@dgpup pic.twitter.com/YmDZhUZ9xq
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 5, 2021
बीजेपी सांसद वरुण गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे इतने में पीछे से भारतीय जनता पार्टी के मंत्री अजय मिश्रा का बेटा मोनू मिश्रा किसानों पर गाढ़ी चढ़ाकर उन्हें रौंद देता है।
किसानों पर गाडी चढ़ाकर उनकी हत्या करने के बाद लखीमपुर खीरी में तनाव का माहौल बन गया। गुस्साए किसानों ने मंत्री की गाड़ी में आग लगा दी। इस घटना में 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस दर्दनाक हादसे में एक स्थानीय पत्रकार की भी जान गई है।
RELATED POSTS
View all