4pillar.news

भारत में फिर बढ़ा कोरोना संकट, देश में पिछले 24 घंटे में 90928 नए मामले और 325 की मौत

जनवरी 6, 2022 | by pillar

Corona crisis increased again in India, 90928 new cases and 325 deaths in last 24 hours in the country

देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के दैनिक आंकड़े बढ़ने लगे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 90928 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 325 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 6 जनवरी गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90928 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में 19206 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। इसी दौरान 325 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के कुल मामले 35109286 हैं। जिनमें से 285401 सक्रिय मामले हैं। वहीँ, अब तक 34341009 लोग रिकवर हो चुके हैं। भारत में कोरोना महामारी के कारण अब तक 482876 लोगों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1486780227 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

वहीँ कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के संक्रमण के मामले बढ़कर अब तक 2630 हो गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 मामले हैं। जबकि दिल्ली संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली में ओमीक्रॉन के 465 मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओमीक्रॉन के कुल 2630 मामलों में से 995 मरीज रिकवर हुए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, कल तक देश भर में 685305751 कोरोना के सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिनमें से कल यानि बुधवार के दिन 1413030 कोरोना के सैंपल टेस्ट लिए गए हैं।

RELATED POSTS

View all

view all