अंकिता भंडारी मर्डर केस में चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा, कहा- वो मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन…
अक्टूबर 2, 2022 | by
अंकिता भंडारी मर्डर केस में एक नया सनसनीखेज मामला सामने आया है। उत्तराखंड के ऋषिकेश के वानंतरा रिसोर्ट में काम करने वाले एक चश्मदीद ने अंकिता की हत्या के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि जिस दिन यानि 18 सितंबर को अंकिता की हत्या हुई थी। उस दिन रिसोर्ट का मालिक और मामले का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य अपने सहयोगियों , मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता के साथ रिजॉर्ट में मौजूद था।
चिल्लाती रही अंकिता
चश्मदीद ने दावा किया कि उसने देखा कि अंकिता मदद के चिल्ला रही थी। जबकि उन्होंने ( पुलकित ,सौरभ और अंकित गुप्ता ) उसका मुंह बंद कर दिया और उसे कमरे के अंदर ले गए।
मीडिया को बताते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने कहा ,” मैंने अंकिता को तब देखा , जब मैं एक मेहमान का सामान ऊपर रखने के लिए गया था। मैंने उसे नीचे की और मदद के लिए चिल्लाते हुए देखा। वह चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी ,मेरी मदद करो ,मेरी मदद करो। फिर रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अपने सहयोगियों के साथ उसका मुंह बंद किया और उसे कमरे के अंदर खींच लिया। ”
कौन थे वीआईपी ?
होटल में काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने कहा ,” मुझे नहीं पता मेहमान कहां से आए थे लेकिन वे अंकित सर से मिले थे और चले गए थे। वे सभी युवा और हृष्टपुष्ट थे। वे एक काली कार में आए थे। जब मैं रिजॉर्ट से बाहर किसी काम के लिए जा रहा था ,तब मैंने उनको देखा था। फिर मैं बाहर चला गया। पुलकित सर रिसोर्ट के मालिक हैं ,सौरभ भास्कर सर मैनेजर हैं और अंकित गुप्ता असिस्टेंट मैनेजर हैं। ”
जब चश्मदीद से यह पूछा गया कि क्या पहले भी अंकिता भंडारी को परेशान किया जाता था ? इस सवाल के जवाब में रिसोर्ट में नौकरी करने वाले चश्मदीद ने कहा कि उन्होंने पहले भी नशे की हालत में अंकिता भंड़ारी के साथ दुर्व्यवहार किया था।
RELATED POSTS
View all