ट्विटर फिर लांच कर रहा है ब्लू टिक, iOS और डेस्कटॉप यूजर्स को देने होंगे इतने डॉलर

ट्विटर फिर लांच कर रहा है ब्लू टिक, iOS और डेस्कटॉप यूजर्स को देने होंगे इतने डॉलर

Blue Tick Subscriptions: दुनिया के अरबपति शख्स Elon Musk द्वारा Twitter के अधिग्रहण के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई बदलाव किए गए हैं। जिनमें से ट्विटर ब्लू टिक पाने वालों को अब हर महीने इसकी कीमत देनी होगी।

Blue Tick Subscriptions: ट्विटर फिर लांच कर रहा है ब्लू टिक

एलन मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के बाद प्लेटफार्म पर कई अहम बदलाव किए हैं। जिनमें से यूजर्स को ट्विटर पर ब्लू टिक बैज लेने के लिए 8 डॉलर प्रति माह की भुगतान करना शामिल है। हालांकि, इस योजना में कुछ त्रुटियां पाई जाने के बाद पिछले महीने इसे बंद कर दिया गया था। अब सोमवार से ट्विटर फिर ब्लू टिक पाया जा सकेगा। जिस के लिए यूजर को हर महीने भुगतान करना होगा। इस बात की जानकारी खुद ट्विटर ने दी है। ट्विटर ने लिखा कि एंड्रॉइड और डेस्कपटॉप यूजर्स को हर महीने अलग-अलग भुगतान करना पड़ेगा।

Twitter Blue टिक के लिए हर महीने देने होंगे 8 $

ट्वीटर ने लिखा ,” हम सोमवार से फिर ट्विटर ब्लू शुरू कर रहे हैं – वेब पर 8 डॉलर प्रति माह या iOS पर 11 डॉलर प्रति माह, सब्सक्राइबर को देने होंगे। जिसमें ब्लू चेकमार्क भी शामिल है। ” ट्विटर ने आगे लिखा ,” जब आप सदस्य्ता लेते हैं तो आपको संपादित ट्वीट , 1080 P वीडियो अपलोड , रीडर मोड़ और नीला चेकमार्क ( समीक्षा के बाद ) मिलेगा। ”

बिज़नेस के लिए आधिकारिक लेबल को गोल्डन चेकमार्क

“हम बिज़नेस के लिए आधिकारिक लेबल को गोल्डन चेकमार्क से बदलना शुरू कर देंगे और इस सप्ताह के बाद में सरकारी और बहुपक्षीय खातों के लिए एक ग्रे चेकमार्क शुरू करेंगे। सब्सक्राइबर अपना हैंडल , डिस्प्ले नाम , प्रोफाइल फोटो बदल सकेंगे लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके खातों की फिर से समीक्षा होने तक वे अस्थाई रूप से नीला चेकमार्क खो देंगे। “- ट्विटर

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *