4pillar.news

Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में अफसर बनने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन

जनवरी 15, 2023 | by

Indian Navy Recruitment 2023: Golden opportunity to become an officer in the Indian Navy, selection will be done without examination

भारतीय नौसेना में अफसर पदों पर आवेदन  पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय नौसेना की एझिमाला, केरल अकेडमी में जून 2023 से शुरू होने वाले ओरिएंटेशन कोर्स के तहत कार्यकारी शाखा ( खेल और कानून ) में अफसर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना के तहत शार्ट सर्विस कमीशन के तहत अफसर पदों पर भर्तियां की जाएंगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 13 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है।

कुल पद

भारतीय नौसेना में कुल 4 पदों पर भर्ती की जानी है।

आवेदन की तारीख

आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2023 है।

पदों का विवरण

नोटिफिकेशन के अनुसार, नौसेना में एग्जीक्यूटिव लॉ के 4 पदों को भरा जायेगा।

योग्यता

एसएससी एग्जीक्यूटिव लॉ- इन पदों पर भर्ती के लिए, एडवोकेट्स लॉ, 1961 के तहत न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उम्मीदवारों को बार कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यताप्राप्त किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से लॉ में स्नातक होना चाहिए।

SSC एग्जीक्यूटिव (स्पोर्ट्स ) _ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में रेगुलर पोस्ट ग्रेजुएट , बीई / बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मदीवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को अच्छी तरह से जांच लें।

RELATED POSTS

View all

view all