जैस्मिन के बेटे ने दूध पीते समय काटे स्तन, जानिए ऐसा क्यों करते हैं बच्चे

जैस्मिन के बेटे ने दूध पीते समय काटे स्तन, जानिए ऐसा क्यों करते हैं बच्चे

Jasmine breastfeeding: मशहूर युट्यूबर Jasmine Chiswell ने पिछले दिनों एक वीडियो साझा कर बताया था कि उसके एक वर्षीय बेटे ने स्तनपान करते समय निप्पल काट लिए थे। मां का दूध पीते समय बच्चे दांतों से स्तन क्यों काटते हैं ? यह एक शोध का विषय है।

Jasmine breastfeeding: स्तनपान करते समय जैस्मिन के बेटे ने काटे निप्पल

मशहूर युट्यूबर और टिकटॉक स्टार जैस्मिन चिसवेल अक्सर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है। जैस्मिन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके एक मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं। इसके अलावा उनके दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी करोड़ों फॉलोवर हैं।

ब्रैस्ट फीडिंग के समय उनके दातों से निप्पल काटे

पिछले दिनों टिकटॉक स्टार ने एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने अपने बेटे द्वारा स्तनपान के दौरान निप्पल काटने की बात कही थी। चिसवेल ने बताया था कि उनके एक साल के बेटे ने ब्रैस्ट फीडिंग के समय उनके दातों से निप्पल काट लिए थे।

काटने के बाद स्तन पर पट्टी बांधी थी

जैस्मिन चिसवेल ने 6 जनवरी को एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि  वह अपने एक वर्षीय बेटे को स्तनपान करा रही थी, उसी समय उनके बेटे मिडनाइट ने दातों से निप्पल काट लिया था। उन्होंने कहा था कि उनके बेटे के सिर्फ आठ दांत निकले हैं। जैस्मिन ने बताया कि बेटे द्वार काटने के बाद उन्होंने स्तन पर पट्टी बांधी थी।

बच्चे स्तन क्यों काटते हैं ?

तमिलनाडु की मशहूर लैक्टेशन काउंसलर के. सेल्वी का कहना है कि बच्चे ज्यादा भूख लगने के कारण और दूध कम मिलने के कारण दातों से निप्पल काटने लगते है। इसके लिए डीप लैच एक बेहतर उपाय है। लैच जितना डीप होगा , बच्चों के लिए स्तन काटना उतना मुश्किल होगा।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है। www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे। इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *