4pillar.news

राहुल कनाल की शादी में लगा सितारों का मेला, सलमान खान सहित ये सितारे हुए शामिल, देखिए वीडियो 

जनवरी 27, 2023 | by

There was a star fair at Rahul Kanal’s wedding, these stars including Salman Khan attended, watch video

राहुल कनाल की शादी में सलमान खान एकदम सिंपल लुक में पहुंचे। सलमान खान के अलावा उनके भाई सोहेल खान बहन, अर्पिता शर्मा भी इस शादी में शामिल हुए

पॉलिटिशियन राहुल कनाल की शादी में टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के कंई सितारों ने शिरकत की। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी इस शादी में शामिल हुए। इस दौरान के उनके कंई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। राहुल की शादी में सलमान एकदम सिंपल लुक में पहुंचे। इस दौरान एक्टर ग्रे पैंट और ब्लू शर्ट पहने नजर आए।

सलमान खान की बहने अर्पिता खान शर्मा, अलवीरा खान अग्निहोत्री और भाई सोहेल खान भी इस शादी में शामिल हुए।

 

 

टीवी एक्टर जय भानुशाली अपनी पत्नी माही विज और बेटी तारा भानुशाली के साथ इस शादी में शामिल हुए। वहीं अभिनेत्री आरती सिंह ने भी इस शादी में शिरकत की।

RELATED POSTS

View all

view all