पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को हुआ प्यार, खुलकर किया इजहार
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं।
सेन उम्र में छोटे रोहमन शॉल के साथ डेट कर रही हैं।
दोनों के संबंध चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर शॉल के साथ प्यार का इजहार किया है। शेयर की गई फोटो में दोनों जबरदस्त लग रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा –
Mmuuuuaaah!!!! I love you!!!
View this post on Instagram
Mmuuuuaaah!!!! #us #mytraveldiary2019 #londonairport #love #rohmance @rohmanshawl ❤️🥰💃🏻I love you!!!
साल 2018 में एक फैशन शो के दौरान दोनों की मुलाकत हुई थी। यहीं से दोनों में प्यार हो गया। दोनों डेट करने लगे। रोहमन ,सुष्मिता और उसकी बेटी दोनों का ख्याल रखते हैं।हर मौके पर रोहमन और सुष्मिता आनंद लेते हुए नजर आते हैं।
सुष्मिता सेन ने 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से अपने बॉलीवुड जींवन की शुरुआत की थी। सुष्मिता 2010 में ‘बॉलीवुड मूवी’ ‘नो प्रॉब्लम’ में नजर आई थी।
View this post on Instagram
The only Man I go up on my toes for!!!😉💋😍My Rooh @rohmanshawl 💃🏻This was super naughty of you @subisamuel & how I love you for it!!!😉😄❤️ #us #inthemoment #rohmance #clickclick #sharing #magnets 😄🔥mmuuuaaah
न्यूज़ और चित्र सोर्स इंस्टाग्राम