4pillar.news

21 साल की उम्र में कुछ ऐसी दिखती थी काजोल, एक्ट्रेस ने शेयर की अनदेखी तस्वीर 

जनवरी 30, 2025 | by pillar

This is what Kajol looked like at the age of 21

Kajol Age: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में अपनी 28 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर तब की है जब काजोल केवल 21 साल की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है।

Kajol Throwback Photo: काजोल बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक है। काजोल ने साल 1992 में 17 साल की उम्र से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की थी और आज भी वे फिल्मों में सक्रीय है। वहीं फिल्मों के अलावा वे सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।

Kajol Age: 21 की उम्र में कुछ ऐसी दिखती थी Kajol

हाल ही में काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर आज से 28 साल पुरानी है। दरअसल ये तस्वीर तब ली गई थी जब काजोल 21 साल की थी। इस तस्वीर में काजोल वाइट कोट और ब्लू जींस पहने काफी खूबसूरत लग रही है। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग एयरिंग्स और खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। सामने आई तस्वीर में एक्ट्रेस को बाइक पर बैठकर पोज देते हुए देखा जा सकता है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हमनें अच्छा प्रदर्शन किया… मेरी युवा की पीठ थपथपाओ। इसके साथ ही उन्होंने #MeAt21 भी लगाया है।

फैंस कर रहे तारीफ

काजोल की ये थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। फैंस के साथ-साथ कंई सेलेब्स ने भी कमेंट कर इस फोटो पर प्यार बरसाया है। उर्वशी रौतेला ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी ड्राप किए है। वहीं कुब्रा सैत ने लिखा, ‘माई गॉड। जब आपने प्रभु देवा को आउट किया तो मैं बहुत रोई। चंदा रे कमाल का गाना था, तब भी और आज भी।’ इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ‘आप मेरी फेवरेट हो। आपको कोई भी, कभी भी रिप्लेस नहीं कर सकता, अंजलि।’ एक ने लिखा, ‘आप हर ऐज में डायमंड की तरह चमकती है मेरी ब्यूटी क्वीन।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर इस फोटो पर प्यार बरसाया है।

इन फिल्मों में नजर आएंगी काजोल

बात करें काजोल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स कि तो वे जल्द ही ‘सरजमीं’, और ‘दो पत्ती’ सहित कई फिल्मों में नजर आएंगी।

RELATED POSTS

View all

view all